छतरपुर: बुजुर्ग के साथ एटीएम ठगी, खाते से 40 हजार की रकम हड़पने का मामला दर्ज…

छतरपुर:  जिले में एक बुजुर्ग के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बैंक उपभोक्ता हरी दास रैकवार के खाते से किसी ने 40 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला ललगुवा ग्राम निवासी हरिदास रैकवार का है, जो 3 जनवरी को एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. एटीएम पर पीछे खड़ा एक युवक ने धोखाधड़ी से उनका एटीएम कार्ड बदलकर अपना कार्ड थमा दिया और 40 हजार रुपये निकाल लिए.

 

बुजुर्ग ने जब बैंक में जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके खाते से पहले 10 हजार रुपये निकाले गए थे, और बाद में खाते में होल्ड लगाने के बाद भी 30 हजार रुपये और निकाले गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत खजुराहो पुलिस थाने में की, और अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

Advertisements
Advertisement