Vayam Bharat

छतरपुर: मोबाइल से खेलते वक्त बैटरी फटी, 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

छतरपुर : बड़े हो या बच्चे मोबाइल हर किसी की पसंद और जरूरत बन चुका है. मोबाइल के जहां फायदे हैं लेकिन कई बार मोबाइल की वजह से हादसे भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजरा ग्राम से सामने आया है. जहां मोबाइल से खेलते वक्त अचानक बैटरी फटने से ब्लास्ट हुआ और एक 10 वर्षीय मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है. परिजनों के द्वारा उसे प्राइवेट वाहन के जरिए बड़ा मलहरा स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर भर्ती कर बच्चे का उपचार किया जा रहा है.

Advertisement

घायल बच्चों के पिता दरबारी आदिवासी ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा अरविंद आदिवासी की पैड मोबाइल चलाकर खेल रहा था. तभी अचानक मोबाइल की बैटरी फटी और धमाके की आवाज सुनाई दी, जब दरबारी आदिवासी ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा घायल अवस्था में पड़ा था.बच्चे के दोनों हाथ जहां बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं तो वही उसके गले,चेहरे और सीने में भी गंभीर चोटे आई हैं. आनन- फानन में परिजन उसे बड़ा मलहरा के अस्पताल में लेकर पहुंचे, फिलहाल बच्चों को बड़ा मलहरा अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

और उसकी हालत में सुधार है. वहीं घटना से बच्चों के परिजन खासे परेशान हैं ,घटना के बाद बच्चे के पिता का कहना है कि अब वह अपने बच्चों को कभी मोबाइल नहीं देंगे, वहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी अपने छोटे बच्चों को मोबाइल न देने की अपील की है.

Advertisements