Left Banner
Right Banner

छतरपुर: भाजपा नेता के भाई को लग्जरी कार से शराब तस्करी पकड़ा गया

छतरपुर : जिले के भगंवा थाना क्षेत्र मे लग्जरी कार से शराब की तस्करी के आरोप मे बीजेपी नेता के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास एक लग्जरी कार सहित एक लाख से अधिक कीमत की शराब जप्त की गयी है. दरअसल पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि जायलो कार से अवैध शराब तस्करी के लिए लायी जा रही है.

सूचना पर भगवा थाना पुलिस ने बड़ामलहरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के भाई को अवैध शराब की पेटियों से लदी जाइलो वाहन को ले जाते हुए दबोच कर बड़ी कार्यवाही की है.बता दें की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार का धंधा  फल -फूल रहा है.और शराब तस्कर इस काम को दोपहिया व चार पहिया वाहनों से दिन दहाड़े बखूबी अंजाम देते है.

फ़िलहाल भगवा थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर लिधौरा ग्राम के पास कुंवर पुरा तिगड्डा पर काले कलर की जाइलो कार में अवैध रूप से तीस पेटी शराब जिसकी कुल कीमत एक लाख पांच हजार रुपये बताई जा रही है. उसे ले जाते हुए भाजपा के बड़ामलहरा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रवि राजा के भाई ध्रुव राजा परमार निवासी खेरी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उक्त 270 लीटर अवैध शराब जब्त उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया गया है. छतरपुर एडिशनल एसपी बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी.

Advertisements
Advertisement