छतरपुर : एक निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपति सहित एक अन्य महिला डॉक्टर और एक अज्ञात नर्स पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. घटना 10 जून 2024 की है जब प्रेम रूप प्रसूति गृह में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु हुई थी जिस पर परिजनों के द्वारा नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर के विरुद्ध आरोप लगाया गया था.
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का था लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई और अब लगभग 7 माह के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. वही पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग सात माह पूर्व प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत का मामला सामने आया था.
वहीं मृतिका के परिजनों के द्वारा लापरवाही के आरोप डॉक्टरो सहित नर्सिंग होम पर लगाए थे और उसके बाद मृतिका के परिजनों के द्वारा नर्सिंग होम में जमकर हंगामा भी किया गया था, और पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई थी.
वहीं पुलिस ने मामले की जांच उपरांत प्रेम रूपा प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपति राजेश खरे और उनकी पत्नी प्रतिमा खरे और अन्य महिला डॉक्टर रश्मि शर्मा सहित एक अज्ञात नर्स पर बीएनएस की धारा के तहत 304 A और 34 धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.पुलिस अब डॉक्टरो सहित नर्स की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी का कहना है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.