छतरपुर : जिले के नौगांव में एक युवक का सरेआम अपहरण कर लिया गया,अपहरण कर्ताओं ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि कट्टे की नोक पर एक वीडियो भी बनाया ,किसी तरह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया.
छतरपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है .पीड़ित कुलदीप पटेरिया ने बताया की हम नौगांव में थे तौफीक वहां आया उन्हें हमे उसके 5 हजार रुपये देने थे.
हमने कहा मम्मी आ रही हैं 1 घंटे का समय दे दो कहने लगे नहीं ,और जबरदस्ती हमें मऊसहानियां ले गए ,बुरी तरह से मारते रहे ,जबरदस्ती एक वीडियो बनवाया की इतना पैसा बोलना , और कहते रहे मम्मी को बुलाओ, बजरंग दल वालों ने आकर हमें बचाया बजरंग दल वाले नहीं आते तो यह लोग हमें जान से मार देते,इसकी रिपोर्ट हमने थाने में की है.
कुलदीप की माता जी श्रीमती पटेरिया ने बताया कि हमारा बेटा सब्जी का काम करता है सुबह घर पर ये लोग आए थे पूछा लड़का कहां है हमने बताया कि नौगांव में है. हमने कहा कि लेनदेन का काम है इकट्ठे हम 5 हजार नहीं दे पाएंगे डेली 5 सौ रुपए लेते जाना. इन लोगों ने नौगांव में मारपीट की फिर मउसानिया ले आए.
कहने लगे यहां आ जाओ पैसे लेकर हमने कहा मारना नहीं, जब हम वहां पहुंचे पैसे लेकर तो यह मार रहे थे.मफलर से हाँथ बंधे थे जूते ,घूंसों से मार रहे थे कट्टा दिखाकर बोला कि बोलो की 28हजार रुपए देना है | हम अपने भाइयों मोहल्ला के लड़के लेकर गए थे.
बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़ित के साथ छतरपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे ,सिविल लाइन टी आई वाल्मीकि चौबे ने बताया की कुलदीप पटेरिया पुत्र हरिओम पटेरिया निवासी देरी रोड अपनी मां के साथ थाने आया उसने बताया कि उसके साथ तौफीक खान ,अनीस खान, अहमद और कादिर ने मारपीट की है.
नौगांव से ले जाकर मऊ सानिया में मारपीट की बात बताई है एक आवेदन दिया है अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने बताया कि विवाद का कारण 5 हजार की उधारी है, उसी उधारी को लेने के लिए यह उठाकर ले गए गुंडागर्दी और मारपीट की है,चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण और मारपीट की धाराओं में जीरो पर एफआईआर दर्ज की है.