छतरपुर : जिले के बिजावर नगर के बस स्टेण्ड में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 4 मामूली घायलों का बिजावर के निजी क्लिनिक पर ही इलाज किया गया.
घटना रविवार दोपहर ढाई बजे बिजावर के बस स्टैंड पर हुई. घायलों में शामिल एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पेटीज के ठेले पर सिलेंडर से पहले गैस लीक हुई और फिर ब्लास्ट हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घायलों ने बताया कि पेटीज की दुकान में तीन सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से एक फट गया. रविवार को बाजार लगता है इसलिए वहां बहुत भीड़ थी. धमाके के बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए. कई लोगों ने भागने की कोशिश की, फिर भी जल गए। घायल गनेश बंसल ने बताया कि मैं वहां पर समोसे लेने गया तभी अचानक सिलेण्डर से धुआं निकला और एकदम से आग लग गई.
जिससे आसपास खड़े सभी लोग जल गए.घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचकर बिजावर में सिलेंडर फटने से घायल लोगों का हालचाल जाना एवं डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. साथ ही परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया.
कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने बताया कि बिजावर में दोपहर के समय एक दुकान पर घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोग घायल हो गए. जो जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है उनमें से 6 लोगों की बर्न स्थिति 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें अधिक उपचार के लिए झांसी या ग्वालियर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं.
दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर के उपयोग पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा.