छतरपुर: दबंगों के लाठी-डंडों के वार से किसान की मौत, दो आरोपी हिरासत में, जांच जारी

छतरपुर : जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी में खेत पर सो रहे किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.दो अब भी फरार है. मृतक के पुत्र ओमप्रकाश अहिरवार ने बताया कि पापा(मनीराम अहिरवार)कुआं पर थे जैसे ही हमें जानकारी लगी हम तत्काल कुएं पर पहुंचे तो खून से लथपथ थे.

Advertisement

उन्होंने बताया की 2018 में उन लोगों ने हमारी जगह जोत ली थी उनसे जब कहा तो उन्होंन मारपीट की थी इसका केस चल रहा है उसे मामले में उन्होंने राजीनामा करने को कहा दो-तीन बार कहा राजीनामा  न करने पर मार देने की धमकी दी थी 10-15 लाख दो नहीं तो यह कर देंगे वह कर देंगे.ऐसी भी धमकी देते रहे.

राम प्रसाद ,ज्ञानेंद्र, धर्मेंद्र, अरविंद और बरेठी के ही 6 लोग थे मनीराम अहिरवार उम्र 50 वर्ष खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर था.सोते समय गांव के दबंगों ने किसान के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया.रात्रि में घायल किसान को जिला अस्पताल पहुचाया इलाज के दौरान किसान ने 3 बजे दम तोड़ दिया.

छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया की बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव की यह घटना है जहां कल रात्रि एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे व्यक्ति की पर लाठी डंडों से हमला कर किया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फिर मामला दर्ज कर ली है.

दो प्रमुख आरोपी इसमें गिरफ्तार कर लिए गए हैं बाकी भी जो आरोपी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी घटना के पीछे उन्होंने बताया कि एक तो जमीनी विवाद कुछ बताया जा रहा है कुछ पूर्व का विवाद है फिर भी हम इसकी विस्तार से जांच करेंगे.

Advertisements