छतरपुर : खाद के लिए किसानों का फूटा गुस्सा, हाईवे और सड़कों पर जाम!

छतरपुर : भले ही प्रशासन किसानों को समय पर खाद मिलने के दावे करें लेकिन छतरपुर जिले में कुछ ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जहां समय पर खाद न मिलने से किसान आक्रोशित होकर कहीं एनएच तो कहीं मार्केट तिराहों पर जाम लगा रहे हैं.

Advertisement

सोमवार की शाम बमीठा क्षेत्र में खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने एन एच 39 पर जाम लगा दिया था.हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

काफी देर तक जाम लग रहा और सूचना मिलने पर बमीठा थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार चन्द्र नगर प्रतीक रजक मौके पर पहुंचे थे.और किसानों को समझाइश और खाद मुहैया कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था .

वहीं जिले के लवकुश नगर में मंगलवार सुबह करीब 9बजे बड़ी संख्या में किसान पुराने बस स्टैंड तिराहे पर एकत्रित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने के बाद मौके पर लवकुश नगर थाना प्रभारी परशुराम डाबर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव पहुंचे और किसानों को समझा -बुझाकर जाम खुलवाया है.

ज्योराहा के किसान राम प्रकाश ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं. और आज बताया गया है कि खाद उपलब्ध नहीं है.किसानों का कहना है कि सुबह से कूपन काटे जाते हैं और उसके बाद पूरा दिन उन्हें लाइन में लगे रहना पड़ता है.

अधिकांश लोगों को खाद नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलों में खासा नुकसान हो रहा है .किसानों का यह भी कहना था कि अगर समय पर उन्हें खाद नहीं मिलती तो अब वह और उग्र आंदोलन करेंगे.

Advertisements