छतरपुर जिले के नौगांव में बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा देखते वक्त एक पुराने घर के छत का छज्जा ओवरलोड होने से गिर गया, जिससे आठ महिलाएं घायल हुईं है , जिनमें से पांच को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, शेष का इलाज नौगांव अस्पताल में किया जा रहा है.
हादसा उस वक्त हुआ जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की हिंदू एकता पदयात्रा नौगांव पहुंची थी , और उसी दौरान खुशबू वीडियो चौराहे पर एक पुराने मकान में लगभग 2 दर्जन महिलाएं बागेश्वर बाबा की यात्रा को देखने के लिए छत के छज्जे पर बैठी हुई थी, जिस वक्त यात्रा निकल रही थी तभी अचानक छत के छज्जे का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिरा और इस घटना में 8 लोग छज्जे गिरने की चपेट में आ गए, आनन -फानन में सभी घायलों को नौगांव अस्पताल पहुंचाया गया , जहां से पांच गंभीर घायल महिलाओं को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ,जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है, शेष घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है , घायलों में एक 10 साल की बच्ची भी बताई जा रही है , राहत की बात यह रही इस घटना में कोई जान- माल की हानि नहीं हुई है.
घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल हो गया, आपको बता दे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज की नौ दिवसीय पदयात्रा जो 21 तारीख को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी. और 29 को ओरछा धाम तक जाना है ,यह यात्रा शनिवार की देर शाम नौगांव पहुंची थी.