छतरपुर: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर घुमाया ,मामला दर्ज

छतरपुर : जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी में भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया हैं.चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिग के साथ भीड़ द्वारा अमानवीय व्यहार किया गया.भीड़ द्वारा नाबालिगों को रस्सी से बांध कर जुलूस निकालते हुए थाने ले जाया गया.भीड़ द्वारा रस्सी को नाबालिगों को कमर में बांध कर पैदल थाने ले गए उनसे नारे भी लगवाए गये, चोरी करना पाप हैं.

बताया गया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन नाबालिगो के साथ मारपीट भी गई. लोगों ने बताया कि काफी समय से नगर की सब्जी मंडी में लोगों के साथ जेब कटने,मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी. इन नाबालिको को जेब कटने के आरोप में मौके पर ही पकड़ा गया . जिस पर इनको बांध कर थाने ले गए थे.

रविवार सुबह साढ़े 9 बजे लगभग तीन नाबालिको को पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी खरीद रहे एक मिर्ची व्यपारी की जेब से नोटों की गड्डी निकालने के आरोप में पकड़ा गया.
मिर्ची व्यपारी धर्मन्द्र राजपूत की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 303(2) के तहक मामला दर्ज किया गया.

पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक और चाइल्ड लाइन सक्रिय हो गए .उनकी सक्रियता से हरपालपुर थाने में दो लोगो सहित अन्य लोगों को मामला दर्ज किया गया हैं.वही थाना पुलिस वीडियो वायरल करने वाले पहचान में जुटी हैं।
पुलिस ने बताया कि कैलाश द्विवेदी, देव परमार पर बीएनएस 2023 धारा 296,115(2),351(2),3(5),127(2) किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सरंक्षण 2015 की धारा 75 के तहक मनीष धुमक्कड़ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया हैं.

Advertisements
Advertisement