छतरपुर: से 50 किमी दूर राजनगर थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मां अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदी दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला की जान बच गई.
राजनगर थाना क्षेत्र के भभुवा गांव में आज सुबह गांव की रामकली पाल (25) अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महिला के कूदने की जानकारी लगते ही राजनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बच्चों की तो मौत हो गई जबकि महिला को बचा लिया गया है. घटना के पीछे शराब के नशे का विवाद बताया जा रहा है।जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था.
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया की कुछ विवाद हुआ था, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ महिला ने सुसाइड का प्रयास किया दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई महिला बच गई है. इसमें हमने मर्ग कायम किया है इसमें जो भी एविडेंस फैक्ट्स आएंगे उस पर कार्यवाही करेंगे.
अभी दो बच्चों की डेथ हुई है मां से पूछताछ की कंडीशन नहीं है परिवार से पूछताछ के बाद जो एविडेंस आएंगे उसे पर कार्यवाही की जाएगी. अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदने वाली मां रामकली ने बताया की पति पत्नी में लड़ाई हुई थी तो वह कह रहा था ते मर जा अपने दो ही बच्चा मार ले,मर जा, चार-पांच बार कह चुके,इसलिए मै गुस्से मे बच्चों को लेकर कूद गयी, मेरे बच्चे मर गए मैं जी गई इसमें मेरा क्या कसूर.
बच्ची (२)वर्ष वहीँ मृतक बालक की उम्र (2) माह बताई गयी है.