Vayam Bharat

छतरपुर: पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत से गांव में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

छतरपुर : जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिढका गांव में घर के अंदर पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई . जिस वक्त घटना हुई मौके में दोनों घर में अकेले थे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है .मौत के कारण अभी तक अज्ञात बताए जा रहे हैं .

Advertisement

दोनों के शव को पीएम के लिए लवकुश नगर लाया गया है . जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय मनोज पाल एवं उसकी पत्नी ज्योति पाल जिनकी शादी 3 साल पहले हुई थी. दोनों घर में अकेले थे मां खेत गई हुई थी .और पिता गांव के बाहर काम पर गए हुए थे .जब मां खेत में काम करने के बाद घर वापस लौटी तो घर के अंदर मनोज और ज्योति के शव चारपाई पर पड़े मिले .

इसके बाद यह खबर आग की तरह गांव में फैली. और पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई .मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची और जांच प्रारम्भ की, पंचनामा बनाकर दोनों के शव को लवकुश नगर पीएम के लिए लाया गया है. जहां मंगलवार को पीएम किया जाएगा. मृतक मनोज के पिता दसईयां पाल ने बताया कि उनके लड़के और बहू की मौत हो गई है.

मैं बाहर काम पर गया था .और गांव के ही लड़के ने फोन कर मुझे सूचना दी. घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है. मेरी पत्नी भी घर पर नहीं थी .हमारी जानकारी में उनका कोई विवाद भी नहीं था. वही इस मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया दोनों मृतकों के शव का पीएम कराया गया है.

जिस तरीके के साक्ष्य आएंगे, अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि शादी के 3 साल हुए थे.अभी बहुत क्लियर कुछ नहीं कहा जा सकता है. पीएम और अन्य साक्ष्यों के अनुसार ही कुछ क्लियर हो पाएगा .जहाँ इस घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है .वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisements