Vayam Bharat

छतरपुर : एक्शन मोड में पुलिस, चार दिन के अंदर जिले में 70 से अधिक आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

छतरपुर : जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 70 से अधिक आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है .छतरपुर जिले के धमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बीते शुक्रवार एक छात्र द्वारा प्रिंसिपल की देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के बाद छतरपुर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है, छतरपुर एसपी आगम जैन के निर्देश में पूरे जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है , जिसे लेकर एसपी अगम जैन ने जिले वासियों से अपील करते हुए अवैध हथियार एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फोटो ,वीडियो पोस्ट एवं स्टेटस में अवैध हथियारों का प्रदर्शन संबंधी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर को सूचित करने के लिए व व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए नंबर भी जारी किया था.

Advertisement

 

एसपी के द्वारा यह अपील की गई थी कि जानकारी देने वाले लोगों की बात गोपनीय रखी जाएगी. वहीं एसपी छतरपुर ने क्राइम मीटिंग में समस्त जिले के थाना प्रभारी को अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे . जिसके बाद छतरपुर जिले की अलग-अलग थाना क्षेत्र में इस अभियान के तहत अब तक 70 से अधिक आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी छतरपुर का कहना है यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी . बीते रोज भी हिनौता पुलिस ने जहां एक आरोपी को 315 बोर का देसी कट्ट व कारतूस के साथ पकड़ा तो वहीं थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने एक आरोपी को 315 बोर के कट्टे के साथ पकड़ा है. इसके अलावा कोतवाली थाना पुलिस ने चार आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिले के विभिन्न स्थानों में पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, सघन वाहन चेकिंग भी की जा रही है.

 

धमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में छतरपुर पुलिस का संपर्क नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर के बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के विद्यालयों का भ्रमण भी किया गया. और छात्र-छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई है .आपको बता दे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के 218 उच्च एवं उच्चतर शासकीय विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर में पुलिस द्वारा भ्रमण कर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से वार्ता की जा रही है, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरंतर पुलिस भ्रमण कर रही है, निर्भया मोबाइल महिला पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

Advertisements