Madhya Pradesh: छतरपुर पुलिस द्वारा एसपी अगम जैन के निर्देशन में लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए एक के बाद एक कार्यवाहियां की रही है ,जहां एक ओर जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाकर पिछले लगभग 1 सप्ताह में 80 से अधिक लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भी पुलिस लगातार सक्रिय कार्यवाहियां कर रही है, इसी कड़ी में छतरपुर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों निगरानी बदमाश गुंडा बदमाशों की निगरानी की जा रही है, समय-समय पर परेड भी करवाई जाती है. छतरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 43 चिन्हित आदतन अपराधी, गुंडा बदमाश के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई.
अभियान में विगत 3 दिन में 30 आदतन अपराधियों गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई है,जिनमे बुद्धू उर्फ बुद्ध सिंह यादव निवासी नैनागिर थाना बक्सवाहा, राव साहब निवासी गोरा थाना गुलगंज, बृजेंद्र सिंह उर्फ हल्के राजा निवासी बमारी थाना बमीठा,धीरेंद्र उर्फ गन्नू यादव निवासी पिड़पा थाना गढ़ी मलहरा, वीरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह निवासी ग्राम खेरा थाना जुझार नगर,सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम खेरा थाना जुझार नगर,विक्रम सिंह यादव निवासी ग्राम अमा थाना हरपालपुर, गौरव प्रताप सिंह उर्फ वाणी राजा निवासी ग्राम दलीपुर थाना बमनोरा,बृजेंद्र यादव निवासी ग्राम झिझन थाना नौगांव,विरख उर्फ बृज उर्फ विजय यादव निवासी ग्राम सिंगरावन कला थाना नौगांव,दीपक राय उर्फ रज्जू निवासी ग्राम दौरिया थाना नौगांव,मक्खन कुशवाहा निवासी ग्राम करारा गंज थाना अलीपुरा,कुबेर सिंह निवासी बंसिया,जानकी उर्फ बप्फा दुबे निवासी ग्राम व्यास बदौरा थाना बंसिया,सोनू शूटर उर्फ सोनू अहिरवार निवासी बीडी कॉलोनी देरी रोड छतरपुर थाना सिविल लाइन,अरबाज खान निवासी अनगढ़ पहड़िया छतरपुर थाना सिविल लाइन,रूप सिंह यादव निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना ईसानगर,मंजू उर्फ अरविंद पटेरिया निवासी वार्ड क्रमांक 2 बड़ा मलहरा, मोहन रैकवार निवासी कलवापुरवा ग्राम सरानी थाना कोतवाली,हसीब उर्फ हबीब खान उर्फ रंगीला क्रिश्चियन स्कूल के पीछे छतरपुर थाना कोतवाली,कुलदीप द्विवेदी निवासी बालाजीपुरम थाना कोतवाली,अभिषेक सिंह परिहार निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली,शिवम उर्फ शुभव सोनी निवासी फौलादी कलम छतरपुर थाना कोतवाली,प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांटी थाना कोतवाली,अन्नु उर्फ अनिरुद्ध सिंह घोष निवासी घुसयाना मोहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली,आबताब उर्फ सालू खान बड़ी बगराजन मंदिर के पास छतरपुर थाना कोतवाली,मुकेश उर्फ मुकेश कुशवाहा निवासी पठापुर रोड कोतवाली, हरगोविंद तिवारी उर्फ छोटू पंडित टोरिया मोहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली,सलमान खान निवासी जमीदारी मोहल्ला थाना महाराजपुर,उमेश दुबे निवासी एरोरा थाना बिजावर शामिल हैं.
उक्त आदतन अपराधी गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी कार्यालय प्रस्तुत किया जा रहा है.