छतरपुर: जंगल में छिपे कुख्यात बदमाश को पुलिस ने घेरा, फायरिंग के बाद किया गिरफ्तार

छतरपुर : जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और कुख्यात आरोपी के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है मुठभेड़ में पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, फिलहाल उसे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है . जानकारी के मुताबिक गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खू राजपूत नाम का कुख्यात आरोपी जिसके विरुद्ध 20 मामले विभिन्न अपराधों के दर्ज है.

Advertisement

वह फरवरी माह में जमानत से जेल से बाहर आया था. 2 दिन पहले आरोपी के द्वारा हनु खेड़ा गांव में अपने साथियों के साथ एक घर में खिड़की से गोली चलाई थी. जिसमें 8 वर्षीय बच्ची को गोली लगी थी,गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

घटना के बाद गोरिहार थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी थी, इलाज के दौरान घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया, वहीं पुलिस लगातार आरोपी लक्खू राजपूत की तलाश कर रही थी, और गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना लगी की आरोपी ठकुर्रा गांव के पास जंगल में छुपा है.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने आरोपी को समझाईश दी लेकिन आरोपी ने सि सेरेडर  नहीं किया, एसपी छतरपुर अगम जैन ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने आरोपी पर जवाबी फायरिंग की, और शॉर्ट एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी.

इसके बाद पुलिस टीम उसे छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आई और वहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है. उपचार उपरांत उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा , एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के विरुद्ध 20 मामले पूर्व से पंजीबद्ध हैं जिसमें कई गंभीर अपराध के मामले हैं. घटना की सूचना लगते ही एसपी अगम जैन और एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया था.

Advertisements