छतरपुर : पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा एवं सतर्कता संबंधी निर्देश दिए गए हैं। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बैठक आयोजित कर शस्त्र लाइसेंस धारी को नियमों का पालन हेतु निर्देश भी दिए गए हैं.
अपना लाईसेंसी शस्त्र किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें. लाईसेंसी शस्त्र का प्रदर्शन ना करें.लाईसेंसी शस्त्र आत्मरक्षा के लिए है, किसी शादी पार्टियो में एवं अन्य कार्यक्रमो मे हर्ष फायर ना करें.लाईसेंसी शस्त्र हेतु कारतूस का अनावश्यक क्रय ना करें साथ ही शस्त्र लाईसेंसधारियो को समझाईस दी गयी थी कि शस्त्र के साथ फोटो या सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. ना ही किसी व्यक्ति को ऐसा करने हेतु शस्त्र दें.
माह दिसंबर में नियमों का उल्लंघन कर अपराध में प्रयुक्त या सोशल मीडिया में शस्त्र का दुरुपयोग कर प्रदर्शन करने वाले 11 लाइसेंसी शस्त्रधारियों के 13 शस्त्रों पर लाइसेंस निलंबन/निरस्त की प्रस्तावित कार्यवाही की गई है.
थाना नौगांव से श्रीमती छाया राजा बुंदेला पत्नी धीरज सिंह निवासी दौरिया की 315 बोर के राइफल अन्य के द्वारा सोशल मीडिया में प्रदर्शन किया गया था.
प्रस्तावित कार्यवाही की गई थी.शस्त्र लाइसेंस निलंबित हुआ.(सोशल मीडिया प्रदर्शन),थाना मातगुवां के ग्राम खैरी के शस्त्र लाइसेंस धारी रामसनेही मिश्रा पिता सीताराम की 12 बोर की एक नली बंदूक (अपराध), थाना मातगुवां के ग्राम इकारा निवासी भूपत राजपूत पिता हलके की 315 बोर की राइफल (अपराध),थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी अमर सिंह पिता मलखान सिंह की 315 बोर की राइफल
(अपराध),थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी प्राण सिंह पिता मलखान सिंह की 315 बोर की राइफल (अपराध),थाना ईसानगर के ग्राम बंधी कला निवासी रविकांत तिवारी पिता संतोष तिवारी की 315 बोर की राइफल (अपराध),थाना ईसानगर के ग्राम नंदगांयकला निवासी धनुष
पाल सिंह पिता सरदा सिंह की 315 बोर की राइफल एवं 12 बोर की दो नली बंदूक (2 शस्त्र) (अपराध),थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी मानिक चंद्र पिता नंदू पटेल की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध), थाना खजुराहो के निवासी ग्राम अतर्रा हाल रविंद्र कॉलोनी खजुराहो निवासी राममोहन द्विवेदी उर्फ राधे बाबा पिता राम नारायण की 30.6 बोर राइफल एवं 7.2 बोर पिस्टल (2 शस्त्र) ( सोशल मीडिया प्रदर्शन),थाना गढ़ी मलहरा के ग्राम गौर निवासी गौरव सिंह उर्फ अवधेश प्रताप सिंह राजावत पिता अरविंद सिंह की 280 बोर राइफल (अन्य व्यक्ति के साथ फोटो वायरल)
थाना किशनगढ़ के ग्राम मोतीगढ़ निवासी नंदी अहिरवार पिता बलदुआ अहिरवार की 12 बोर दो नली बंदूक (अपराध)
के विरुद्ध शस्त्र निलंबन/निरस्त की प्रस्तावित कार्यवाही की गई है. कार्यालय जिला दंडाधिकारी द्वारा थाना नौगांव के प्रस्तुत प्रतिवेदन पर शस्त्र लाइसेंस धारी छाया राजा का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है, अन्य प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कार्यवाही की जा रही है.