Madhya Pradesh: छतरपुर जिले की नौगांव थाना पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर रफूचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है ,नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा मे 13 दिसम्बर को इस लुटेरी दुल्हन ने पहले दुल्हा से शादी रचाई और फिर 14 तारीख को सुहागरात को दुल्हे को दूध मे नशेली चीज मिलाकर उससे बेहोश कर पच्चीस हजार कैश सहित दस तोला सोने के जेबरात और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई थी.
पुलिस ने पीडित दुल्हे की शिकायत पर साईबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश के महोबा की रहने वाली आरोपी लुटेरी दुल्हन बिट्टू रैकवार को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले मे साजिश रचने वाले उत्तरप्रदेश के राठ निवासी अभय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया ,बाकी के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है ,आरोपी लुटेरी दुल्हन इस दुल्हे के आलावा आधा दर्जन से अधिक लोगो को लुटेरी दुल्हन बनकर ठगी का शिकार बनाया था ,अब लुटेरी पुलिस के शिकंजे मे है.
थाना प्रभारी नौगांव सतीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 13 दिसंबर को थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलवारा के निवासी आवेदक के पुत्र को उसकी दुल्हन द्वारा विवाह के पश्चात अगले दिन पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने एवं संपत्ति सहित फरार होने संबंधी रिपोर्ट पर थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता की पहचान छुपाने, वित्तीय धोखाधड़ी, जहर या हानिकारक पदार्थ देने, साजिश संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
पुलिस टीम द्वारा बारीकी से भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए, साजिशकर्ता आरोपियों की तलाश निरंतर की जा रही थी. थाना नौगाँव पुलिस ने पहचान छुपा कर तथाकथित विवाह कर धोखाधड़ी कर फरार होने वाली तथाकथित दुल्हन महिला आरोपिया बिट्टू रैकवार पिता सुरेश रैकवार निवासी लवकुशनगर तिराहा महोबा (यूपी )उसके साथ साजिश में सम्मिलित आरोपी अभय प्रताप सिंह पिता रमेश सिंह निवासी राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन लहंगा चुनरी सेट बरामद किया गया. साजिश में सम्मिलित अन्य आरोपी एवं धोखाधड़ी की संपत्ति की तलाश जारी है.