छतरपुर : पन्ना टाइगर रिजर्व में हिनौता गेट के पास एक बाघ ने महिला को शिकार बना लिया. सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चार हाथियों के साथ संयुक्त टीम ने महिला की तलाश शुरू की, कड़ी मशक्कत से लगभग 2 घंटे बाद महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पन्ना के पीएम हाउस लाया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हिनौता गांव की 6 महिलाएं गांव की सीमा से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर घटेरा में घास काटने गई थी. जहां बाघिन 652 अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही थी. लेकिन महिलाएं इससे अनजान थी अचानक बाघ ने फुलिया बाई उम्र 65 वर्ष हिनौता निवासी पर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की ओर खींच ले गए.
अन्य महिलाएं शोर मचाते हुए भागीं और टूरिस्टों व गाइडों से मदद मांगी गाइडों ने महिलाओं को गेट तक पहुंचाया और अधिकारियों को सूचना दी. वहीं पन्ना एसपी का कहना है की बॉडी को बरामद कर लिया गया है राजस्व फॉरेस्ट की तरफ से मुआवजा दिया जा रहा है आगे की कार्रवाई की जा रही है.