Vayam Bharat

सीएम विष्‍णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, अनुपूक बजट को मिलेगी मंजूरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में होगी. बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में रखे जाने वाले कुछ विधेयकों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. कैबिनेट की बैठक में रेडी टू ईंट की जिम्मेदारी स्व सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया जा रहा सकता है.

Advertisement

साय कैबिनेट की बैठक :

प्रदेश में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर विशेष चर्चा होगी. इसके साथ इस बीच कई अहम बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि, दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रदेश से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं के बाद हो रही। इस बैठक में अनेक विषयों पर फैसला लिया जाएगा।

विधायक दल की बैठक :

मुख्यमंत्री निवास में आज भाजपा विधायक दिल की आज बैठक होगी. विधायक दल की ये बैठक आज शाम 6:00 बजे के करीब होगी. इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

माना पहुंचेंगे सीएम साय :

प्रदेश के सीएम आज चौथी वाहिनी माना पहुंचेंगे. इस दौरान वह आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद खूबचंद बघेल जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Advertisements