Left Banner
Right Banner

Chhattisgarh: जांजगीर चांपा में अज्ञात वाहनों की टक्कर से 2 लोगों ने गवाई अपनी जान

Chhatisgarh: जांजगीर चांपा जिले में अलग-अलग घटना में 2 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. घटना के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है. चाम्पा के ओवरब्रिज में अज्ञात वाहन की ठोकर से सायकल सवार की मौत हो गई है. वहीं पंतोरा गांव के आगे भी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है.

चाम्पा पुलिस के अनुसार, सायकल सवार युवक महेश गुप्ता, काम करके वापस अपने घर नया पारा चांपा जा रहा था. इसी दौरान चांपा के ओवरब्रिज में अज्ञात कार ने सायकल सवार युवक महेश गुप्ता को कुचल दिया है. हादसे में सायकल सवाल युवक महेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है.

इधर, बिलासपुर जिले का 20 वर्षीय युवक करण यादव, कोरबा अपने दोस्त के यहां जा रहा था, जो पंतोरा गांव को पार करके कनकी मोड़ धनवार पारा पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतोरा लेकर आए, जहां इलाज के दौरान युवक करण यादव की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव का बलौदा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. इन दोनों मामलों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisements
Advertisement