छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें एक दंपति भी शामिल है. इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट उनका स्वागत किया है.
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले पांचों नक्सलियों की पहचान मड़कम पांडू, उसकी पत्नी रावा भीमे, ताती/मड़कम मासा, कोमराम दुला और मुका सोढ़ी उर्फ शेखर के रूप में हुई है. पांडू पर 8 लाख रुपये का इनाम था. वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन नंबर 1 सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर और पीपुल्स पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) भी था.
एसपी ने आगे बताया कि उसकी पत्नी भीमे प्रतिबंधित नक्सली संगठन की पीएलजीए सदस्य थी, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था. चव्हाण ने बताया कि मासा पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मेडिकल टीम प्रभारी/एरिया कमेटी सदस्य (ACM) था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. प्लाटून नंबर 10 ‘B’ के सेक्शन कमांडर दुला पर 2 लाख रुपये का इनाम था.
शेखर पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह साउथ सब-जोनल ब्यूरो प्रेस टीम/पार्टी का सदस्य था. उन्होंने बताया कि पांचों लोग कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे. उन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की गईं है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर उनका स्वागत किया है.
आज सुकमा जिले में 5 ईनामी नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की खबर मिली।
जवानों के साहस को सलाम और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों का स्वागत करता हूं।
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी नक्सलवाद उन्मूलन की नीति जारी रहेगी, बस्तर को भयमुक्त करना हमारा…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 3, 2024