Chhattisgarh: कुएं में गिरने से 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में मातम

 

सूरजपुर: ग्राम पंचायत सिगरी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 53 वर्षीय राम कुमार रजक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मृतक ग्रामीण बैंक भैसामुंडा (केवरा) में पदस्थ क्लर्क राजेश्वर रजक के पिता थे.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे राम कुमार रजक रोज की तरह घर के पास स्थित कुएं से पानी भरने गए थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वे गहरे पानी में जा गिरे। हादसे को वहां से गुजर रहे जमुना सिंह ने देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी, लेकिन तब तक वे पानी में डूब चुके थे.

घटना की खबर मिलते ही चंदौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए प्रतापपुर भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisements