Chhattisgarh: नेशनल हाईवे 130 पर अज्ञात हाईवा की ठोकर से युवक सहित नाबालिग की मौत, मचा हड़कंप

Chhattisgarh: सरगुजा नेशनल हाईवे 130 अंबिकापुर बिलासपुर उदयपुर थाना क्षेत्र डांडगांव व दावा के बीच बने ओवरब्रिज के ऊपर अज्ञात हाईवा वाहन की ठोकर से युवक सहित एक नाबालिग की मौत, एक ने मौके पे तो दूसरे घायल को 112. की गाड़ी मे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते तोड़ा दम.

दोनों डांडगांव निवासी सुनील पिता साल साय उम्र 24 वर्ष दूसरा मुन्ना पिता कैलाश उम्र15 वर्ष , मिली जानकारी मुताबिक जंगल मे लगी आग को बुझाने जा रहे थे दोनों आग बुझाने वाला ब्लोअर मशीन भी मौके पर पड़ा मिला. फ़िलहाल उदयपुर पुलिस घटना की जांच मे जुटी,कुछ दिन पूर्व उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे मे ससुर दामाद की भी मौत हो चुकी है, लगातार सड़क हादसे से रहवासीयों मे डर बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement