धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सोरम में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार बुधवार को गांव के खेत में तीन महिलाएं रोपा लगाने का काम रही थी. जिसमें लताबाई साहू, प्रमोतिन निर्मलकर और ममता साहू है.
Advertisement
इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश में भी तीनों अपना काम कर रही थी. इसी बीच दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसके चपेट में आने से तीनों महिला घायल हो गए. ममता को ज्यादा नहीं लगा, बाकी दो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जिसमें लताबाई साहू 35 वर्ष पति रोशन साहू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
प्रमोतिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisements