Chhattisgarh: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सीतापुर में निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया है चक्काजाम, सीतापुर ब्लॉक के ग्राम रजपुरी,मुरता और ढेलसरा गांव के ग्रामीणों ने किया है चक्काजाम, फर्जी वोटिंग,मतपत्रों की जांच और रिकाउंटिंग की मांग कर रहें है तीनों गांव के ग्रामीण , बीते शुक्रवार को सीतापुर जनपद कार्यालय का भी 01 घंटे तक ग्रामीणों ने किया था घेराव.
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग और समस्याओं का निराकरण नहीं करने आरोप लगा रहें है ग्रामीण, ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किए जाने से मुख्य मार्ग NH43 में दोनों ही ओर लगी वाहनों की लंबी कतार, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लामबंद हुए, ग्रामीणों को चक्काजाम बंद करने की दे रहें समझाइश.
निर्वाचन आयोग मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तीनों गांव के ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है.