उन्नत तकनीक से बदली किस्मत: कम लागत में गेहूं की खेती से जशपुर के किसान गणेश राम की आमदनी हुई 3 गुना

परंपरागत विधि की अपेक्षा उन्नत तकनीकी विधि से गेहूं की फसल से किसानों को अधिक लाभ हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप में कृषि विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीकी से खेती करने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन देकर खेती कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में विशेष पहल किया जा रहा है.

फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम बोखी के 60 वर्षीय कृषक गणेश राम यादव ने बताया कि वे परंपरागत देशी विधि से खेती करते थे. जिससे प्रति एकड़ 4 से 5 हजार रूपये शुद्ध आय प्राप्त होता था, इस वर्ष एसएमएसपी योजना अंतर्गत 0.400 हे. क्षेत्र में उन्नत तकनीकी विधि से गेंहू फसल किस्म जीडब्ल्यू 322 लगाया था. जिससे उन्हें 7.00 क्वि. प्रति एकड़ उपज प्राप्त हुआ. इस विधि के खेती से उन्हें शुद्ध आय 16000 रूपये प्राप्त हुआ.

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी क्षेत्र फरसाबहार शशिप्रभा भोय ने उन्नत तकनीकी विधि से खेती करनेे हेतु प्रेरित करते हुए किसानों को गेंहू बीज प्रदान किए थे. फसल प्रदर्शन को देख कर अन्य कृषकों द्वारा आगामी वर्ष में उन्नत तकनीकी विधि से खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा. किसान गणेश राम यादव भी आगामी वर्ष में गेंहू फसल की खेती उन्नत तकनीकी विधि को अपनाकर अधिक क्षेत्र में गेहूं की फसल लगाएंगे. साथ ही अन्य कृषकों को भी इसी विधि से खेती करने की लिए प्रेरित करने की बात कही.

Advertisements
Advertisement