Vayam Bharat

छत्तीसगढ़: गर्लफ्रेंड से नाराजगी में छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, लाइव वीडियो कॉल पर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र भिलाई में एक 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गोपाल साव के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी क्लासमेट के बारे में बताया था, जिसके बाद से वह नाराज हो गई थी और दोनों के बीच विवाद हुआ. गर्लफ्रेंड ने गोपाल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद गोपाल डिप्रेशन में चला गया.

वीडियो कॉल पर बात करते हुए किया सुसाइड

मृतक के भाई लोकेश साव ने बताया कि गोपाल की दोस्ती बिहार की एक लड़की से थी, जिसके साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर बात करता था. जब उसने अपनी स्कूल की दोस्त की बात गर्लफ्रेंड से साझा की, तो वह नाराज हो गई. गोपाल के इस कदम से परिवार और दोस्त सदमे में हैं. सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एएसी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एक नाबालिक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसमे मर्ग क़ायम कर जांच में लिया गया है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements