उप मुख्यमंत्री अरूण साव के द्वारा नगर पालिका परिषद् जशपुरनगर के निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये थे. निर्देश के परिपालन में नगरपालिका जशपुर के विकास कार्य प्रारंभ किया गया है.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शहर में 4.50 करोड़ के डामरीकरण प्रारंभ हो गया है. शहर में विद्युत की व्यवस्था हेतु जिन स्थानों पर विद्युत पोल की आवश्यकता है, उसके विस्तार हेतु 30 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुआ है. वॉर्ड नंबर 14 में उषा गुप्ता के घर से भगत जुड़ावन बबलू मिश्रा घर तक सी.सी. रोड 23.30 लाख, वार्ड क्रमांक 16 गणेश मण्डप से अजय होटल बरटोली तक बी.टी. रोड 60 लाख, काली मंदिर के सामने पेवर ब्लॉक निर्माण 13 लाख, रसीक दुकान से बजरंग किराना तक पेवर ब्लॉक 23.90 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है.
कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश पर त्वरित कार्य करने हेतु एस.डी.एम. ओंकार यादव ने ठेकेदारों की बैठक लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही स्वीकृत हुए कार्यो का निविदा जारी करके कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया है.
उप मुख्यमंत्री अरूण साव के द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगम कमिश्नर और सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सफाई व्यवस्था देखने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके परिपालन में एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और निकाय के कर्मचारी सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में फिल्टर प्लांट की निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कैलाश खरोले सहायक अभियंता, शुभेन्दु कुमार श्रीवास्तव उप अभियंता, जगेश्वर चौहान, लिलेन्द्र कुमार प्रधान, स्वास्थ्य प्रभारी भी मौजूद रहे.