Chhattisgarh: सड़क हादसे में एएसपी के ड्राइवर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh: धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा में एक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके चलते वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. और वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं मृतक नगरी में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर था, पुलिस से मिली है जानकारी के अनुसार नगरी में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे का ड्राइवर शासकीय अधिग्रहण में लगी स्कॉर्पियो वाहन CG 05 AQ 3532 में कहीं जा रहा था, तभी ग्राम सांकरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे चालक ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक पुलिस विभाग में ही पदस्थ था.

नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि, ड्राइवर बलराम ठाकुर निवासी राजिम वाहन से कहीं जा रहा था, तभी सांकरा रोड में नेताम सुअर फार्म हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बलराम की मौत हो गई.

शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए नगरी अस्पताल भेज दिया गया है, मृतक कहां जा रहा था या आ रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement