Chhattisgarh : राजनांदगांव में इस साल भी बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. ये शोभायात्रा गुरु नानक चौक से शुरू होकर शहर के कई प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली. हजारों की संख्या में महाकाल भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए और भक्ति में लीन नजर आए. इस शोभायात्रा की सबसे खास बात हरियाणा के सिरसा से आए अघोरियों का नृत्य रहा. उन्होंने अपनी अनोखी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य, डीजे, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की धुन पर भक्त झूमते नजर आए. साथ ही आकर्षक झांकियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा.
6 सालों से निकल रही यात्रा
संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के द्वारा पिछले 6 वर्षों से यह भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. हर साल इसे एक खास थीम पर सजाया जाता है और देशभर के कलाकार इसमें अपनी प्रस्तुति देते हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने बताया कि महाकाल के दर्शन के लिए जो भक्त उज्जैन नहीं जा पाते, उन्हें इस यात्रा के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिलता है.
भक्तों की उमड़ी खूब भीड़
शहरभर से आए हजारों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए. भव्य झांकियों के साथ बाबा महाकाल की सजीव झलक देखने को मिली. पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से भर गया. अघोरी नृत्य, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा, गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ ये शोभायात्रा पूरे शहर में घूमी और भक्तों ने महाकाल के जयकारे लगाए.