छत्तीसगढ़: भालू ने अपने बच्चे को बाघ से बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, Video Viral 

छत्तीसगढ़ के बीहड़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ती नजर आ रही है. मां की इस साहसिक जंग को देखकर हर कोई हैरान है. वन मंत्री केदार कश्यप ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मां आखिर मां होती है.’

Advertisement

वीडियो अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही एक नई सड़क के पास का है. इसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बाघ के हमले से बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है. मादा भालू की इस हिम्मत के आगे बाघ को पीछे हटना पड़ता है और वह वहां से भाग जाता है. इस दिल दहला देने वाले दृश्य को स्थानीय ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

वन मंत्री ने की तारीफ

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मां के ममत्व की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई. मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा.’ इस वीडियो को कई अन्य नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिससे यह तेजी से वायरल हो रहा है

Advertisements