Vayam Bharat

छत्तीसगढ़: पत्रकार की हत्या के बाद एक्शन में BJP, दो कांग्रेसी नेता निशाने पर..

छत्तीसगढ़ के बस्तर की आवाज के पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. मुकेश की हत्या के बाद बीजेपी सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. शनिवार को गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पत्रकारों से बातचीत की. विजय शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर ने पत्रकार मुकेश की हत्या की है.

Advertisement

सरकार ने मुकेश की भ्रष्टाचार उजागर करने वाली रिपोर्ट पर 25 दिसम्बर को ही जांच के आदेश दे दिए थे. साथ ही मुकेश की हत्या को लेकर भी एक एसआईटी गठित कर दिया गया है. यही नहीं कांग्रेस नेता आरोपी सुरेश द्वारा अब तक किए गए सभी निर्माण कार्यों की फिर से जांच की जाएगी. उनके अवैध मकान फॉर्महाउस पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है.

लाल आतंक के खिलाफ कार्रवाई

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो हुआ है वह दर्दनाक है. मैं नियमित रूप से सुबह मुकेश का यूटयूब चैनल बस्तर जंक्शन लगाकर रखता था. क्योंकि मुकेश बेहद अंदर तक जाकर पत्रकारिता करते थे. गृहमंत्री ने बताया कि मुकेश से अक्सर उनकी बातचीत भी होती थी कि बस्तर में और क्या हो सकता है या क्या किया जाना चाहिए. लेकिन यह घटना लाल आतंक के खिलाफ हो रही कार्रवाई को कमजोर किया जाने का प्रयास है.

तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

उन्होंने कहा कि मुकेश की हत्या कांग्रेस नेता सुरेश, रितेश और महेश ने की है. अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है. विजय शर्मा ने बताया कि आरोपियों के बैंक खाते को सील करने का काम भी किया जा रहा है. अब तक उनके तीन खातों को होल्ड भी किया गया है. साथ ही उनके कई अवैध निर्माणों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि फरार कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के लिए पुलिस की 4 टीमें भेजी गई है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद ही 3 से 4 हफ्तों में मामले को फास्ट ट्रैक कर कोर्ट ने चालान पेश कर दिया जाएगा. विजय शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता सुरेश की नियुक्ति कर पार्टी द्वारा अक्टूबर 2023 में जिले का प्रभारी बनाया है.

सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि साय सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन बलोदबाजर में भी उनकी संलिप्तता रही, कांग्रेस नेत्री उत्तरी जांगड़े ने बलोदबाजार जैसी घटना करने के लिए प्रेरित कर रहे थे, सूरजपुर में पुलिस परिवार की घटना में भी कांग्रेस के लोग शामिल थे. ऐसा क्यों है कि हर गंभीर घटना के साथ कांग्रेस का ही हाथ होता है.

गृहमंत्री ने कहा कि मुकेश की रिपोर्ट पर 25 दिसंबर को ही जांच समिति का गठन उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कर दिया था. वहीं इनके अन्य सड़क और कार्यों की जांच भी किया जाएगा. मुकेश के परिवार के साथ खड़े होने के लिए यह सभी कार्रवाई की जा रही है.

आसानी से भागने में कैसे सफल हो गया सुरेश

विजय शर्मा ने बीजेपी सरकार इस घटना को लेकर कितनी संजीदा है यह तो बता दिया. लेकिन अब भी कई ऐसे सवाल ही पत्रकार और जनता के बीच कौंध रहे हैं. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हुई तो मुकेश की हत्या के लिए किसने सुरेश रितेश को उकसाया. जब एक जनवरी को मुकेश लापता हुए और उसके भाई युकेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं किया? बस्तर के स्थानीय पत्रकारों के दबाव के बाद ही क्यों फॉर्महाउस पहुंच कर सेप्टिक टैंक तोड़ने की कार्रवाई की गई? पुलिस के इंटेलिजेंस के बावजूद सुरेश आसानी से कैसे भागने में सफल हो गया.

Advertisements