Break: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, सीएम साय ने जारी किए नतीजे

रायपुर: सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह नतीजे घोषित किए हैं. रायपुर में मंत्रालय के कार्यालय से बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई है. सीएम साय 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों का ऐलान कर रहे हैं. छात्र सीजी बोर्ड के रिजल्ट को results.cg.nic.in वेबसाइट पर भी घर बैठे चेक कर सकते हैं. दसवीं और 12वीं दोनों को मिलाकर कुल 5 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 26 मार्च से छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के कॉपियों की चेकिंग शुरू हुई थी. उसके करीब 40 दिन बाद अब रिजल्ट की घोषणा हुई है.

Advertisement

 

” 76% छात्र पास हुए हैं। कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने टॉप किया है। 3 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। पिछले साल 10वीं के नतीजे 75.64% थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट जारी किया है।”

Advertisements