Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, जानिए 10वीं में इशिका और नमन ने किया टॉप, 12वीं में अखिल सेन बने टॉपर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हें. सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ मंत्रालय से इस रिजल्ट की घोषणा की है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

दसवीं बोर्ड के टॉपर और रिजल्ट की जानकारी: 10वीं में 3 लाख 22 हजार 595 छात्रों छात्राओं ने परीक्षा दी है. हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 76.53 फीसदी रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 71 फीसदी रहा है. दसवीं में कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया. जशपुर के नमन कुमार ने भी टॉप किया है. दोनों संयुक्त रूप से पहले फर्स्ट टॉपर रहे.

बलौदाबाजार के लिव्यांश देवांगन बने सेकेंड टॉपर

बालोद की रिया केवट थर्ड टॉपर

12वीं बोर्ड के टॉपर और रिजल्ट की जानकारी: 12वीं का रिजल्ट 81.87 फीसदी रहा. 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा है. 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं.

मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी बनीं सेकेंड टॉपर

बेमेतरा की वैशाली साहू बनी थर्ड टॉपर

परीक्षार्थी यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी results.cg.nic.in पर सीजीबीएसई बोर्ड के नतीजे चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद परीक्षार्थी पहले अपना रोल नंबर दिए गए कॉलम में डालें. उसके बाद अपनी जन्मतिथि डाले. उसके बाद रिजल्ट पर क्लिक करें. इतना करने पर परीक्षार्थियों को उनका रिजल्ट मिल जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा. उसमें दर्ज जानकारी के जरिए वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रायगढ़ की हेमलता पटेल भी बनी थर्ड टॉपर

तीपेश प्रसाद यादव भी बने थर्ड टॉपर

सीएम साय ने बताया कि कक्षा 10वीं में इस साल 3लाख 23हजार 94 विद्यार्थी शामिल हुए इनमें से 2साथ 45 हजार 213 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं. यानी इस साल 10वीं का सफल परिणाम कुल 76.56% प्रतिशत रहा. बता दें, 10वीं परीक्षा में 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है

सीएम साय ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स समेत सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की. इसके अलावा उन्होंने असफल हुए छात्र-छात्राओं को लगातार प्रयास करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को भी अच्छी सफलता के लिए बधाई दी है.

Advertisements
Advertisement