छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम: कसडोल नगर पंचायत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, यहां देखें निकाय चुनाव के परिणाम LIVE

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शहर सरकार का आज फैसला हो जाएगा. कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों के प्रत्याशियों के हार जीत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. ज्यादा निकायों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपनी अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं. मतगणना स्थल पर कड़ी तैयारी की गई है.

Advertisement

10 नगर निगम के मेयर का फैसला: रायपुर नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगम को नया मेयर मिलेगा.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव गौरेला नगर पालिक भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे जीते

नगर पालिका परिषद गौरेला से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे ने जीत दर्ज की है.

इसी तरह नगर पालिका परिषद पेंड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राकेश जालान ने जीत दर्ज की है.

नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मानिकपुरी विजय हुए. उन्हें 2771 मत मिले. उन्होंने गुलाब गोस्वामी को 361 वोट से पराजित किया. गुलाब गोस्वामी को 2410 वोट मिले.

पहली बार कांकेर नगर पालिका में भाजपा का कब्जा

कांकेर ब्रेकिंग: नगर पंचायत चारामा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत

8 भाजपा पार्षद, 6 कांग्रेस , 1 निर्दलीय पार्षद जीते

नगर पालिका सीट पर भाजपा का कब्जा, भाजपा के अरुण कौशिक ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह ठाकुर को हराया

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव गौरेला नगर पालिक भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे जीते

नगर पालिका परिषद गौरेला से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे ने जीत दर्ज की है.

इसी तरह नगर पालिका परिषद पेंड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राकेश जालान ने जीत दर्ज की है.

नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मानिकपुरी विजय हुए. उन्हें 2771 मत मिले. उन्होंने गुलाब गोस्वामी को 361 वोट से पराजित किया. गुलाब गोस्वामी को 2410 वोट मिले.

बेमेतरा: नगर पंचायत थानखम्हरिया में भाजपा प्रत्याशी जीती

बेमेतरा: नगर पंचायत थानखम्हरिया भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अनीता चंदन अग्रवाल ने 2304 मतों से जीती.

 

बीजेपी के 11 पार्षद और कांग्रेस के चार पार्षद ने भी किया जीत र्ज

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पटना नगर पंचायत चुनाव रिजल्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. कई वार्डों में कांग्रेस जीत रही है.

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव: भाजपा की मंजूषा भगत आगे

अंबिकापु नगर निगम: निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.

भाजपा की मंजूषा भगत आगे

कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की पीछे

पार्षद

कांग्रेस- 01

भाजपा – 02

निर्दलीय – 00

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: भाजपा प्रत्याशी अंजू त्रिपाठी की जीत

राजनांदगांव जिले के नगर पंचायत डोंगरगांव से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी अंजू त्रिपाठी की जीत हुई। भाजपा प्रत्याशी अंजू त्रिपाठी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की है।

वार्ड नंबर 6 को कांग्रेस ने जीता, राजेश सोनी जीते

भाजपा उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा की हुई हार

वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस जीती

वार्ड नंबर 3 से भाजपा जीती

वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस जीती, परेश कुमार सिंह जीते

वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार सिंह जीते

वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी अहिबरन सिंह जीते

वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस ने जीता

वार्ड नंबर 10 से भाजपा जीती

 

कवर्धा नगर पालिका डाक मतपत्र के आंकड़े

कवर्धा नगर पालिका चुनाव के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के बाद के आंकड़े

आप – 2

भाजपा – 27

कांग्रेस – 9

निरस्त – 3

वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस जीती

जगदलपुर: डाकमत पत्रों की गिनती

जगदलपुर ब्रेकिंग: डाकमत पत्रों की गिनती शुरू, 56 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी संजय पांडे आगे चल रहे हैं.

Advertisements