वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर अपने बंगले से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुए. लाल कलर के बैग में टैबलेट और बजट से जुड़े दस्तावेज हैं.
बजट पेश करने के लिए घर से निकले छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी
बजट पेश करने से पहले छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया.
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. बजट प्रस्तुत करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने निवास पर पूजा अर्चना की. वहीं घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री की पत्नी अदिति चौधरी ने ओपी चौधरी को तिलक लगाया.
बजट को लेकर युवाओं में उम्मीदेंय़ जानें क्या चाहते हैं युवा इस बजट से
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश किया जाएगा. बजट को लेकर लोगों की कॉफी उम्मीदें हैं. युवा चाहते हैं कि युवाओं का विकास हो. शिक्षा, रोजगार जैसी सुविधा युवाओं को मिले. बजट को लेकर युवा कमलेश प्रजापति ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों पर फोकस करना चाहिए. युवाओं को रोजगार देना और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना सरकार के हाथ में है. सरकार इसे लेकर बहुत कुछ अच्छा कर सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ कैसे आगे बढ़े इसको लेकर इस बजट में विशेष ध्यान देना चाहिए. इसे लेकर मैं सरकार से निवेदन और आग्रह करना चाहता हूं.
साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रायपुर स्थित अपने निवास से विधानसभा के लिए निकल चुका हूं. आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करूंगा.’
श्रीराम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी,पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. चौधरी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पहले वित्त मंत्री अपनी पत्नी के साथ घर पर पूजा अर्चना की.