Left Banner
Right Banner

Chhatisgarh: बस और कैप्सूल वाहन में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर मचा चीख-पुकार

Chhatisgarh: नवागढ़ के राछा मोड़ में यात्री बस और कैप्सूल वाहन में जबरदस्त टक्कर हुई है. घटना के वक्त बस में 20 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को चोट आई है और घायल यात्री को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी और वहीं कैप्सूल वाहन के चालक के कूदने से कैप्सूल वाहन पलट गया है. फिलहाल, नवागढ़ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बस नवागढ़ से जांजगीर की ओर आ रही थी और कैप्सूल वाहन जांजगीर की तरफ से केरा की ओर जा रहा था, तभी राछाभांठा मोड़ में दोनों वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार 20 लोगों में से  13 लोगों को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि, राछा के जिस मोड़ में यह घटना हुई है, वह मोड़ नवागढ़ से जांजगीर और जांजगीर से केरा को जोड़ता है, जिसके चलते वाहनों की आवा जाहि दिन भर रहती है. मोड़ इतना खतरनाक है कि अगर कोई थोड़ा सतर्कता ना दिखाए तो दुर्घटना होना तय है. इसी का खामयाजा बस के यात्रियों को भुगतना पड़ा है. हालांकि की यह घटना और भी बड़ी हो सकती थी, लेकिन राहत की बात यही है कि लोगों की जान बच गई है. अब देखने वाली बात होगी कि इस तरह की घटना दोबारा निर्मित न हो इसके लिए जिला प्रशासन क्या पहल करता है.

Advertisements
Advertisement