Chhattisgarh: राजनांदगांव जिले की सबसे रोचक नगर पालिका डोंगरगढ़ आज से नहीं बल्कि वर्षों पहले से ही अपने राजनैतिक उथल पुथल और समीकरणों को लेकर चर्चा में रही है, ऐसे में अगर नगर सियासत का चुनाव नजदीक हो तो सरगर्मियां और तेज होती नजर आती हैं, आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसमें प्रत्याशी चयन में भाजपा ने पार्षद प्रत्याशी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के चयन में कांग्रेस को पछाड़ दिया है, शहर के सभी 24 वार्डों के साथ-साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा ने रमन डोंगरे को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतरा है.
वहीं बात की जाए कांग्रेस की तो कांग्रेस में पार्षद प्रत्याशियों के साथ साथ ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर भी मंथन का दौर जारी है, बवाल पांडे के राजनैतिक सूत्रों की माने तो कांग्रेस से प्रजेश सहारे, सुदेश मेश्राम, धीरज मेश्राम और नलिनी मेश्राम की दावेदारी को मजबूत मानी जा रही है और आज देर रात तक कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है, वही डोंगरगढ़ शहर को दो भागों में बाटने वाली रेल पटरी को ध्यान में रखा जाए तो भाजपा ने पटरी पार से प्रत्याशी उतारा है तो ऐसे में कांग्रेस पटरी इस पार से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है, वही बात की जाए निर्दलीय उम्मीदवारों की तो संभावना यह जताई जा रही है कि, कई नामी चेहरे पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए बतौर उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं.
हालांकि जिन भी पार्टी के कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे उन्हें मनाने का निसंदेह संबंधित पार्टी भरसक प्रयास करेगी क्योंकि एक समाज विशेष का शहर में बहुसंख्यक वोट बैंक माना जाता है जिसमें निर्दलीय के रूप में उतर प्रत्याशी काफी हद तक सेंधमारी कर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकता है. बहरहाल चुनाव की तारीख पास आते आते ही शहर में मीठी ठंड के बीच राजनीति का पारा हाई होता जरूर दिखाई देगा.