जिले में जल संरक्षण संवर्धन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है.
Advertisement
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जल एवं भूमि संरक्षण संवर्धन के लिए कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत सूरजुला के तालाब में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में सरपंच, पंच, उपसरपंच, आँगनबड़ी कार्यकर्ता सहायिका, समूह की दीदियों एवं ग्रामवासियों की सहायता से श्रमदान से जल स्रोत के अंदर, झाड़ियों एवं मेड़ों की साफ सफाई की गयी.
Advertisements