गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में मुख्य सड़क मार्ग पर फॉरेस्ट बैरियर के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहा मध्यप्रदेश के रामपुर से छत्तीसगढ़ के चांपा जा रहा कोयले से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिस पेड़ से ट्रेलर टकराया, वह जमीन से उखड़ गया.
हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कोयले से लदे ट्रेलरों की आवाजाही आम है, और तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। यातायात विभाग इन तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहे हैं, वहीं तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से स्थानीय लोगो में नाराजगी हैं.
वहीं लोगों की मांग है कि कोयला ट्रेलर चालकों के कागजात और लाइसेंस की नियमित जांच की जाए। साथ ही उनकी नशे की जांच भी की जाए। यह मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि कई बार ट्रेलर चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए हैं.