चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी चक्काजाम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को प्रदेशभर में चक्काजाम कर रही है। यह प्रदर्शन राज्य के 33 जिलों में दोपहर 12 से 2 बजे तक जारी रहेगा। चक्काजाम के कारण रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में यातायात बाधित रहेगा।

Advertisement

रायपुर और बिलासपुर में मुख्य सड़कें होंगी प्रभावित

रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक, धरसींवा और धनेली में नेशनल हाईवे पर जाम लगाएंगे। वहीं, बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे नाकेबंदी की जाएगी। इससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को कठिनाई हो सकती है। स्कूली बसों और एम्बुलेंस को चक्काजाम से छूट दी गई है।

सरगुजा और बस्तर में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सरगुजा में कांग्रेस अंबिकापुर के बनारस रोड पर BTI के पास चक्काजाम करेगी। यह मार्ग छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है, और मालवाहक वाहनों की आवाजाही यहां सबसे अधिक होती है। आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग जैसे नवापारा रोड और इंडस्ट्रियल एरिया रोड अपनाने की अपील की गई है।

बस्तर के जगदलपुर में आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम किया जाएगा। विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन होगा। इससे रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर बाधा संभव है।

रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा और दुर्ग में भी प्रदर्शन की तैयारी

रायगढ़ में कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, जिसमें खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दुर्गावती चौक के पास प्रदर्शन होगा।

दुर्ग में सबसे अधिक छह स्थानों पर हाईवे जाम की योजना है। आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का विरोध: बड़े नेता होंगे शामिल

ED ने 18 जुलाई को चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्हें शराब घोटाले की राशि से 16.70 करोड़ रुपये मिले। इस ब्लैक मनी को रियल एस्टेट में निवेश कर वाइट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 22 जुलाई तक पांच दिन की रिमांड पर भेजा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। कांग्रेस ने रायपुर, धमतरी, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़ और बस्तर जैसे इलाकों में प्रभारी नेताओं की नियुक्ति की है।

शराब घोटाले में कैसे फंसे चैतन्य बघेल

ED की रिमांड एप्लिकेशन में आरोप लगाया गया है कि चैतन्य बघेल ने शराब कारोबारी पप्पू बंसल के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को हैंडल किया। पप्पू ने बयान में बताया कि यह पैसा अनवर ढेबर से दीपेन चावड़ा और फिर राम गोपाल अग्रवाल तक पहुंचा। चैतन्य बघेल के निर्देश पर 100 करोड़ रुपये केके श्रीवास्तव को दिए गए।

चैतन्य की गिरफ्तारी पर उनके वकील फैजल रिजवी ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि न तो चैतन्य को समन भेजा गया, न ही पूछताछ में बयान लिया गया। उन्होंने जांच में सहयोग दिया, फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस का कहना है कि चैतन्य का दोष केवल इतना है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा है।

प्रदेशभर में कहां-कहां चक्काजाम

रायपुर में मैग्नेटो मॉल के सामने, धरसींवा, तेलीबांधा VIP चौक, आरंग, अभनपुर, तिल्दा और खरोरा में चक्काजाम किया जाएगा। बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे रास्ता रोका जाएगा। कार्यक्रम में विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया और जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी शामिल होंगे।

कुल मिलाकर, ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस आज पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों पर है और इसकी वजह से आम लोगों को ट्रैफिक जाम और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisements