छत्तीसगढ़: बढ़े बिजली बिल से उपभोक्ताओं में हाहाकार, स्मार्ट मीटर की तेज गति गरीब परिवारों को दे रहा झटका

कुरुद: धमतरी जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद व बिजली बिल हाफ योजना में हुई कटौती के साथ टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि से उपभोक्ता परेशान हैं. कई गरीब परिवारों का बिल 100 रुपए से बढ़कर 3000 रुपए तक पहुंच गया है. उपभोक्ताओं ने शासन-प्रशासन से बिजली बिल में आवश्यक सुधार करवाने विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही है.
स्मार्ट मीटर क्या लगा उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बढ़े बिजली बिल से उपभोक्ताओं की नींद तक उड़ गई है. लोग अपना बिजली बिल निकाल कर बिजली विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. महंगाई के इस दौर में जनता को राहत देने की बजाय प्रदेश सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिल योजना बंद कर बड़ा झटका दिया है. कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर बड़ी तेज गति से चलता है, जिसके कारण बिल बढ़कर आ रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इन बढ़े बिजली बिलों को सुधारा नहीं गया और स्मार्ट मीटर की स्पीड को कम नही किया गया तो उपभोक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
सरकार के फैसले से 90 फीसदी उपभोक्ता बाहर
धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के ग्राम बगदेही के किसान सनत कुमार साहू, युवराज साहू , दीपक साहू ने सरकार से बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू करने की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का ताजा फैसला गरीब परिवारों के साथ अन्याय है. 100 यूनिट तक की छूट संबधी सरकार के इस फैसले से 90 फीसदी उपभोक्ता बाहर हो गए हैं. सरकार गरीब उपभोक्ताओं के हित में निर्णय नहीं लेती, तो जनता सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी.
एक बत्ती कनेक्शन का बिल 2500 तक 
धमतरी जिले के ही आमदी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई के उपभोक्ता ईश्वर साहू ने बताया कि उनके घर मे एकल बत्ती कनेक्शन लगा हुआ है. उनके घर का बिजली बिल अधिकतम 100 रुपये तक आता है. स्मार्ट मीटर लगाने के पांच महीने बाद तक बिजली बिक खपत को शून्य यूनिट रीडर नोट करके औसत बिजली बिक 40 से 60 रुपये भेजता था, जिसे अपडेट कर इस बार सितम्बर का बिल 1050 यूनिट खपत दिखाकर 2500 रुपये भेज दिया गया है.
भूपेश कका के राज में कम आता था बिल
कुरुद के रमेशर साहू, राजेश साहू ने कहा कि पहले 400 से 500 रुपये का मासिक बिल आता था, लेकिन इस बार 800 से 1500 रुपये तक हो गया है. हम महंगाई के मार से पहले ही अधमरे हो रहे हैं. ऐसे में बिजली की दोहरी मार पड़ रही है. भखारा क्षेत्र के ग्राम जोरातराई से गेंदलाल साहू, रूपनारायण साहू, यादव साहू ने बताया कि तापमान बढने से अधिकांश लोगों के घरों में कुलर पंखा जरूरी हो गया है. जिससे बिजली खपत 100 यूनिट से अधिक होती है. बिजली बिल हाफ योजना के चलते पहले भूपेश कका के राज में हर महीने 250 से 300 रुपए तक बिल आता था. इस बार 1200 से  2000रुपए का बिल आया है.
Advertisements
Advertisement