कलेक्टर रोहित व्यास ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री के घोषणा, पेंशन के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा है.
कलेक्टर व्यास ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने सेवा पुस्तिका में नॉमिनी अपडेट करने के लिए कहा है, ताकि सेवानिवृत होने के पश्चात परिवार पेंशन भुगतान सहित अन्य शासकीय भुगतानों में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए. उन्होंने महिला बाल विकास के अधिकारी को अपने विभाग के सीडीपीओ के लिए कार्याशाला आयोजन करने के लिए कहा है और कार्याशाला में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी देने निर्देश दिए हैं. कार्याशाला में शिक्षा विभाग के बीईओ और जनपद सीईओ को भी शामिल करने के लिए कहा है.
BSNL विभाग के विभागीय अधिकारी से जिले में लगाए जा रहे BSNL टावर के संबंध में जानकारी ली और जहॉ-जहॉ टावर लगाने के कार्य चल रहे हैं उन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति को आधार, पीएम जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, वन अधिकारी पत्र, राशन कार्ड, पीएम आवास, पेंशन सहित अन्य योजना की भी जानकारी ली और छूटे हुए हितग्राहियों को योजना के तहत् लाभान्वित करने के लिए कहा है.
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, कुनकुरी एसडीएम नंदजी पण्डेय, पत्थगांव एसडीए आकांक्षा त्रिपाठी, बगीचा सडीएम ऋतुराज बिसेन, फरसाबहार एसडीएम आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
ये खबर भी पढ़ें