रायपुर: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “भारत सरकार देश में आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद को खत्म करने गंभीरता से योजना बनाकर काम कर रही है. लगातार इस पर कार्रवाई भी हो रही है. आने वाले दिनों में देश पूरी तरह से नक्सलमुक्त, आतंकवाद और अलगाववाद मुक्त होगा.”
अरुण साव का कांग्रेस पर हमला: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- “कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल लगातार ये कोशिश करते हैं कि दुनिया के सामने भारत की मान सम्मान और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाए. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने ईवीएम, चुनाव की निष्पक्षता और चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर प्रश्न खड़ा किया. ये केवल दुनिया में भारत के मान सम्मान को धूमिल करने की कोशिश करते हैं. ये किसी ना किसी षड़यंत्र का हिस्सा है. जब भी लोकसभा सत्र होता है इस तरह के विषय आते हैं तो विपक्षी दल इस तरह काम कर रहे हैं. ”
अरुण साव का संजय राउत पर हमला: अरुण साव ने संजय राउत के अमित शाह पर इनडायरेक्टली दिये बयान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा ” महाराष्ट्र की जनता बखूबी जानती है कि पिछली सरकार में इन्होंने क्या दुर्दशा किया. आने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता उन्हें धूल चटाएगी. “