सूरजपुर: प्रतापपुर जनपद में लंबे समय से प्रतीक्षित प्रशासनिक नियुक्ति पूरी हो गई है. मिलनसार और अनुभवी अफसर जय गोविंद गुप्ता ने जनपद पंचायत प्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार बड़े ही खुशनुमा माहौल में संभाला. कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर कार्यालय में जनपद सदस्य, सरपंच संघ, सचिव संघ सहित कर्मचारी और अधिकारीगण मौजूद रहे. इस मौके पर सभी ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि गुप्ता के नेतृत्व में प्रतापपुर जनपद नई ऊर्जा और विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
जनप्रतिनिधियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जय गोविंद गुप्ता का अनुभव और मिलनसार व्यक्तित्व जनपद पंचायत के लिए “मील का पत्थर साबित होगा.” जिला पंचायत अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि उनकी कार्यशैली से प्रतापपुर में जनहित के कामों को गति मिलेगी.
विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों- जय गोविंद गुप्ता
सीईओ जय गोविंद गुप्ता ने कहा, “प्रतापपुर जनपद मेरे लिए सेवा और जिम्मेदारी का नया अवसर है. यहां की जनता और जनप्रतिनिधियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. जनपद के कामकाज में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों. मैं सभी कर्मचारियों और प्रतिनिधियों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करूंगा.”
ज्ञात हो कि जय गोविंद गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने सेवाकाल में मिलनसार व्यवहार और सकारात्मक दृष्टिकोण से हमेशा उदाहरण पेश किया है. यही कारण है कि उनके कार्यभार संभालते ही प्रतापपुर जनपद में नए उत्साह और आशा का माहौल बन गया है.