Vayam Bharat

Chhattisgarh: गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर पीजी कॉलेज मैदान मे करेंगे ध्वजारोहण

Chhattisgarh: 76 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का गरिमामय आयोजन पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर में किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे.

Advertisement

शुक्रवार को तैयारियों का अंतिम रिहर्सल कलेक्टर  विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक  योगेश पटेल की मौजूदगी में किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर  सुनील नायक रहे, उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। कलेक्टर  भोसकर ने इस अवसर पर सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमोलक सिंह,जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल,
नगर निगम आयुक्त  डी एन कश्यप, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements