बलरामपुर: सामरीपाठ थाना पुलिस ने एक गंभीर अपराध का पर्दाफाश करते हुए महिला से दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला 03 सितंबर 2025 का है. जानकारी के अनुसार, सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोरपाठ गांव में करमा त्यौहार मनाया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी कमलेश नगेसिया (30 वर्ष) पिता डोयो नगेसिया, निवासी गोपातू पारा बिरहोरपाठ रिश्ते की महिला के घर पहुंचा. वहां पीड़िता ने उसे हड़िया पीने के लिए दी.
आरोपी पहले से ही नशे की हालत में था, उसने और हड़िया पीने के बाद वहीं चटाई पर सो गया. पीड़िता अपने पति के साथ पास ही सो रही थी. रात करीब 12 बजे महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि आरोपी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा है. महिला ने शोर मचाया और आरोपी को लात मारकर पति को जगाया. दोनों पति-पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया. घटना से डरी-सहमी महिला ने 05 सितंबर को थाना सामरीपाठ पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 64 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की.
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी. इस बीच गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव के पास आलू खेत के जंगल में छिपा हुआ है. सूचना पर पुलिस दल ने घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों में फरार रहने वाले आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.