आज भारत देश में स्टार्टअप्स की भरमार है. लेकिन कुछ ही स्टार्टअप्स ऐसे हैं जिन्होंने दुनिया बदलने का माद्दा रखा है. इसी कड़ी छत्तीसगढ़ राज्य के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के इको फ्रेंडली सोच वाले स्टार्टअप Gift Kya De ने अमेजन की सूची में जगह बना ली है.
अमेजन प्रॉपेल स्टार्टअप एक्सेलरेटर के सीजन-4 में हुआ GKD का चयन
गिफ्ट क्या दे (GKD) को Amazon Propel Startup Accelerator के सीजन 4 के लिए देश भर में शीर्ष 54 D2C स्टार्टअप में चुना गया है. दरअसल, 900 प्रविष्टियों में से, केवल 54 दूरदर्शी ब्रांड इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बना पाए हैं और उनमें से छत्तीसगढ़ स्थित छोटी-सी एक कंपनी GKD भी है.
GKD के डायरेक्टर्स का मानना है कि यह मील का पत्थर देश के अद्भुत ग्राहकों के विश्वास, उनकी अविश्वसनीय GKDians टीम के अथक प्रयासों, GKD के निवेशकों के विश्वास और उनके शुभचिंतकों के निरंतर समर्थन के चलते संभव हो पाया है.
Gift Kya De के मिशन को पहचानने और आगे बढ़ने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए यह अविश्वसनीय मंच प्रदान करने के लिए पूरी टीम ने Amazon Global Selling टीम का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया है.
GKD के डायरेक्टर अमनदीप सिंह भाटिया का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है – साथ मिलकर, पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट्स और गिफ्ट देने वाली इस दुनिया को फिर से परिभाषित करते रहेंगे. साथ ही, आगे बढ़ते हुए कस्टमर्स का साथ चाहते रहेंगे.