सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत 5वें दिन समाधान शिविर का आयोजन दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम कस्तूरा में किया गया. इस शिविर में कस्तूरा क्लस्टर के कस्तूरा, बरपानी, चापाटोली, जामटोली, जामपानी, झरगांव ग्रामों के आवेदनों के निराकरण पर चर्चा की गयी. इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष रामकुमार सिंह, एसडीएम नंदजी पांडे सहित सभी ग्रामों के सरपंच शामिल रहे.
इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन को घर घर तक पहुंचाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान के लिए ग्रामीण सचिवालयों का भी अब निरन्तर संचालन किया जा रहा है. सचिवालयों में ग्रामीण अधिकारी जैसे पटवारी, सरपंच, सचिव आदि हफ्ते में एक बार बैठकर ग्रामीणों की समास्याओं का निराकरण करेंगे. इस अवसर पर कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि शासन द्वारा पीडीएस के माध्यम से विभिन्न मिनरल और पौष्टिक गुणों से भरपूर फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है. जिसे कई लोगों के द्वारा उसे प्लास्टिक चावल के रूप में झूठे तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. उन्होंने ऐसा मिथ्या प्रचार करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर आये हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को समाग्री वितरण किया गया. जिसमें 05 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के बीज, 04 हितग्राहियों को नर्सरी जाल, 02 हितग्राहियों को आईस बॉक्स का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभी ने दुलदुला के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. शिविर में नवीन आवेदनों का भी त्वरित समाधान किया गया.
इस दौरान विभिन्न विभागों स्टॉल लगाए गए एवं चिकित्सा शिविर, पशुचिकित्सा शिविर के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, केसीसी निर्माण हेतु आवेदन भी प्राप्त किये गए.
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग ग्रामीणों ने किया योग और श्रमदान
समाधान शिविर से पूर्व प्रातः स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर तहसीलदार राहुल कौशिक, राजेश यादव, जनपद सीईओ धनेश टेंगवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने बाजारडांड में योगाभ्यास कर बढ़चढ़ स्वच्छता श्रमदान में योगदान दिया. इस अवसर पर सभी ने लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता का संकल्प भी लिया.