Vayam Bharat

सुशासन सप्ताह: जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के घोघरा, मधुबन, बटुराबहार और खजरीधाप में कई गतिविधियां आयोजित

सुशासन सप्ताह का आयोजन कर जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शासन द्वारा किए गए कार्याे और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में पत्थलगांव विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों व ग्रामों में महतारी वंदन हितग्राहियों का सम्मान, सुशासन दिवस, पौधेरोपण, स्वच्छता दीदियों का सम्मान और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इनमें ग्राम घोघरा में महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार खजरीधाप में सुशासन दिवस पर स्वच्छता और पौधेरोपण, मधुबन में स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता दीदियो का सम्मान तथा ग्राम पंचायत बटुराबहार में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

Advertisements